Uncategorized

चांपा ब्रेकिंग न्यूज़: बस स्टैंड देशी शराब दुकान के पास बड़ी वारदात …

img 20251210 wa00684633961333008812267 Console Corptech

चांपा। शहर के बस स्टैंड देशी शराब दुकान के पास स्थित एक मोहल्ले में आज कुछ देर पहले एक वारदात सामने आई है। यहां रहने वाली परमेश्वरी देवांगन, उम्र 53 वर्ष के घर में अज्ञात चार बदमाशों ने घुसकर मारपीट की और महिला से सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

घटना के समय महिला घर में अकेली थीं। पीड़िता के बेटे प्रकाश देवांगन ने बताया कि बदमाश उनकी माँ के कान का लाकेट तथा गले में पहने आभूषण छीनकर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और लोहे की वस्तु से सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। जोर-जोर से चीखने पर चारों घर से भाग निकले। घटना के बाद घायल महिला ने अपने बेटे को फोन कर जानकारी दी। बेटा मौके पर पहुँचा तो देखा कि उसकी माँ के सिर से काफी खून बह रहा था, जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना थाने में दी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है तथा पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे