Uncategorized

लापरवाही : प्रसव पीड़ा में तड़पती रही गर्भवती,स्वास्थ्य केंद्र में नहीं कोई स्टाफ,24 घंटे सेवा का दावा फेल …

जांजगीर-चांपा/अकलतरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी सोनार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गांव की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर सुबह करीब 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन एक घंटे तक अस्पताल में कोई भी चिकित्सक या नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था। दर्द से कराहती महिला को समय पर उपचार नहीं मिलने पर परिजन मजबूरन निजी चार पहिया वाहन से उसे अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर रवाना हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौबीस घंटे सेवाएं उपलब्ध कराने के दावों के बावजूद गर्भवती महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल सकी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में दर्जनों स्टाफ पदस्थ होने के बाद भी समय पर कोई मौजूद नहीं था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सुबह 9 बजे से ड्यूटी निर्धारित होने के बावजूद स्टाफ अक्सर समय पर नहीं पहुंचता और मरीजों व उनके परिजनों से दुर्व्यवहार भी किया जाता है।
परिजनों ने बताया कि गांव में अस्पताल होने के कारण वे बड़ी उम्मीद के साथ वहां पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की गैर-जिम्मेदारी के चलते महिला को प्रसव पीड़ा में तड़पना पड़ा।

यह मामला केवल लापरवाही का नहीं, बल्कि एक मां की जान से जुड़ा हुआ है, जहां समय पर इलाज न मिलने से गंभीर अनहोनी भी हो सकती थी। आरोप है कि अस्पताल में केवल कागजी रिकॉर्ड पूरे किए जाते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं नदारद हैं।
इस संबंध में जब अकलतरा बीएमओ महेंद्र सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर पेशी में गए हुए हैं, उनके लौटने के बाद ही इलाज संभव हो पाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे