Uncategorized

छत्तीसगढ़ : परमानेंट करने की मांग को लेकर सीएम साय से मिले एकलव्य अतिथि शिक्षक संघ…

IMG 20240122 WA0082 Console Corptech

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के स्कूलों में नियमित शिक्षकों की भर्ती चल रही है। ऐसे में प्रदेश के 630 अतिथि शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है।इसे लेकर छत्तीसगढ़ एकलव्य अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर परमानेंट करने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि स्कूलों में नियमित शिक्षक भर्ती हो रही है। नियमित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर भी आ चुका है।यदि नियमित शिक्षकों की ज्वाइनिंग हो जाती है तो सभी अतिथि शिक्षक अपने पदों से स्थगित हो जाएंगे और बेरोजगार हो जाएंगे।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

अन्‍य राज्‍यों में किया गया अतिथि शिक्षकों को परमानेंटएकलव्‍य अतिथि शिक्षक संघ की अध्‍यक्ष ने बताया कि मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के अतिथि शिक्षकों को परमानेंट किया जा चुका है और छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) उनको 62 वर्ष तक के लिए परमानेंट किया गया है।

विधायक और प्रदेश अध्‍यक्ष से मिल चुका है संघ – छत्तीसगढ़ प्रदेश एकलव्य स्कूल के अतिथि शिक्षको ने रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर विधायक कार्यालय मे मुलाकात कर अपनी नियुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति भाजपा शासन काल में केंद्र के मोदी सरकार की योजना के तहत हुई है यह योजना प्रदेश के 7 राज्यों में गतिमान है जिसे सिक्युरिटी दी गई है, लेकिन वर्त्तमान में केंद्रीय ट्राइबल विभाग द्वारा नियुक्ति निकल कर इनके स्थान पर अन्य राज्यों से आए बाहर के शिक्षकों को नियुक्ति दे कर हमे रोजगार से वंचित किया जा रहा है।

Related Articles