

जांजगीर-चांपा। कंचन, कांसा, कोसा की पावन धरा और पुण्य सलिला हसदेव के तट पर स्थित धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र हनुमान धारा, चांपा में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जांजगीर-चांपा द्वारा नववर्ष मिलन समारोह–2026 का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार, जिला महासचिव अर्जुनसिंह क्षत्रीय एवं सहसंयोजक डॉ. व्ही. के. पैगवार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल वर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पेंशनर्स संघ के प्रांताध्यक्ष बी.पी. शर्मा, आलोक मिश्रा, संतोष वर्मा, पंकज पांडेय तथा डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी (जिलाध्यक्ष, राजपत्रित अधिकारी संघ, सक्ती) उपस्थित रहे।
मुख्य अभ्यागत के आगमन पर कर्मचारी–अधिकारी साथियों ने आतिशबाजी, नारों और उत्साहपूर्ण स्वागत के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारियों एवं फेडरेशन सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ, गुलदस्ते एवं पुष्पमालाएं भेंट कर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।स्वागत उद्बोधन में जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार ने हाल ही में संपन्न तीन दिवसीय धरना आंदोलन की सफलता पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की एकजुटता, अनुशासन एवं सहयोग की सराहना करते हुए इसे कर्मचारी हितों की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
मुख्य अतिथि कमल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संगठित शक्ति और एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हालिया तीन दिवसीय आंदोलन ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब कर्मचारी एकजुट होकर अपनी न्यायोचित मांगें शासन के समक्ष रखते हैं, तो शासन को गंभीरता से विचार करना पड़ता है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “न्यायोचित मांगों के लिए किया गया अनुशासित संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता।”
श्री वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाना कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल का संकेत है। साथ ही परामर्शदात्री समिति के गठन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा के शीघ्र क्रियान्वयन एवं अन्य लंबित मांगों पर भी शासन स्तर पर गंभीर विचार चल रहा है और आने वाले समय में ठोस निर्णय की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन संवाद, समन्वय और संघर्ष—तीनों माध्यमों से कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत सक्रिय रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविंद्र द्विवेदी एवं विकास सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला महासचिव डॉ. अर्जुनसिंह क्षत्रीय ने किया। इस अवसर पर डॉ. अर्जुनसिंह द्वारा मुख्य अभ्यागत के सम्मान में प्रस्तुत सुमधुर गीत को उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
नववर्ष मिलन समारोह में जिलेभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संगठन की एकता को और मजबूत करने तथा कर्मचारी हितों के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया।







