Uncategorized

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20250409 wa00415152171162582004350 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने महिला से जुड़े गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपी सुरेंद्र कश्यप (उम्र 34 वर्ष), निवासी हरदीहरि, नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा का है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पहले संपर्क बढ़ाया और फिर नजदीकियों का फायदा उठाते हुए दैहिक शोषण किया। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करता रहा। मामले की रिपोर्ट थाना चांपा में दर्ज की गई, जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई गहन पूछताछ में प्रारंभ में आरोपी गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन बारीकी से की गई पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles