

चाम्पा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चाम्पा नगर में रियल एस्टेट क्षेत्र का भव्य आयोजन ‘MY PROPERTY EXPO 2026’ पूरे शान-ओ-शौकत के साथ प्रारंभ हुआ। नगर के प्रमुख स्थल पं. गिरिजानंदन शिखर में आयोजित इस एक्सपो ने सपनों का आशियाना तलाश रहे लोगों के लिए नई उम्मीदों के द्वार खोल दिए हैं।


एक्सपो का शुभारंभ जिले के यशस्वी पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन कर किया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई। इस अवसर पर श्री पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आमजन को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराते हैं, बल्कि चाम्पा-जांजगीर क्षेत्र के शहरी विकास और निवेश को भी नई दिशा देते हैं।
यह भव्य आयोजन पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन एवं DB Ventures ग्रुप के डायरेक्टर धीरेंद्र वाजपेयी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। एक्सपो के पहले ही दिन परशुराम चौक स्थित आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति देखने को मिली।
आयोजक धीरेंद्र वाजपेयी ने बताया कि यह एक्सपो 23 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्लॉट, आवासीय प्रोजेक्ट, बजट होम से लेकर प्रीमियम निवेश विकल्प तक एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। साथ ही, केवल एक्सपो अवधि के लिए विशेष छूट और आकर्षक ऑफर्स भी रखे गए हैं।


इस आयोजन की खास बात यह है कि यहां विशेषज्ञों की टीम मौजूद है, जो निवेशकों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। रियल एस्टेट में निवेश की योजना बना रहे लोगों के लिए यह एक्सपो एक सुनहरा अवसर साबित हो रहा है।गणतंत्र दिवस तक चलने वाले इस ‘माय प्रॉपर्टी एक्सपो 2026’ ने चाम्पा को एक बार फिर विकास और निवेश के मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित कर दिया है।









