Uncategorized

श्रीहरि राइस मिल में कार्रवाई, 21,902 क्विंटल धान जब्त …

img 20260124 wa00312039671861771034729 Console Corptech

   जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण, कोचियों-बिचौलियों एवं राइस मिलों पर राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा सतत जांच एवं छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि 23 जनवरी 2026 को विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत कुदरी स्थित श्रीहरि राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अचानक छापेमारी की गई। जांच के दौरान राइस मिल संचालक अभिनव राठौर मौके पर उपस्थित थे। भौतिक सत्यापन के दौरान राइस मिल में 545 बोरा धान (कुल 218 क्विंटल) की कमी पाई गई। साथ ही मिल के रिकॉर्ड संधारण एवं मिल संचालन में अनियमितता पायी गई। जांच कार्यवाही में टीम द्वारा 54,755 बोरा धान (कुल 21,902 क्विंटल) को प्रशासनिक अभिरक्षा में लिया गया एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
      

rajangupta Console Corptech

  कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोचियों, बिचौलियों एवं राइस मिलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध धान को समिति स्तर पर खरीदी में खपाने से रोकने के उद्देश्य से राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा नियमित सत्यापन, गश्त एवं छापेमारी कार्यवाही निरंतर जारी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे