साहित्य सृजन सम्मान-2023 के लिए दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रेमलता मुरार चयनित, पुस्तक ‘स्याह रातों के बाद’ कहानी संग्रह के लिए प्रदान किया जा रहा है साहित्य सम्मान…
जांजगीर-चाँपा। सरस्वती साहित्य संगम रावतसर द्वारा स्व. श्री मुखराम माकड़ ‘माहिर’ की स्मृति में साहित्य सृजन सम्मान 2023 की घोषणा 5 जनवरी 2023 को की गई है, जिसके तहत नई दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रेमलता मुरार का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है।
सरस्वती साहित्य संगम रावतसर के अध्यक्ष रूपसिंह राजपुरी ने बताया कि दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रेमलता मुरार की पुस्तक ‘स्याह रातों के बाद’ कहानी संग्रह का चयन स्व. श्री मुखराम माकड़ साहित्य सृजक सम्मान 2023 के लिए संस्थान के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है, जिसके तहत साहित्यकार श्रीमती मुरार को 29 जनवरी 2023 को संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 5100 रुपए नगद, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं शॉल भेंट किया जाना प्रस्तावित हुआ है। बता दें कि सरस्वती साहित्य संगम रावतसर साहित्य के प्रति समर्पित संस्थान है, जिसके संस्थापक स्वर्गीय श्री मुखराम माकड़ ‘माहिर’ रहे हैं, वही इस संस्थान के संपादक का दायित्व डॉ. विजय कुमार पटीर उठा रहे हैं। दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रेमलता मुरार के सम्मान के लिए चयन होने पर साहित्य जगत में हर्ष व्याप्त है तो वही शुभचिंतकों ने उन्हें प्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।