चांपा। विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल चांपा के द्वारा भारत माता की भव्य आरती का आयोजन बेलदार पारा चौक स्थित हनुमान मंदिर में किया गया, जिसमे स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में पार्षद मंगल दास महंत के द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात हनुमान चालीसा और हनुमान आरती कर भारत माता की आरती का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो अध्यक्ष गिरीश मोदी के द्वारा किया गया और भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास ने विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके देश प्रेम और आध्यात्मिक शक्ति को बताया कि स्वामी जी के द्वारा धर्म को लेकर जो विचार थे वो स्पष्टता लिए हुए था,उन्होंने शिकागो के धर्म सम्मेलन पर जो विचार रखा,भारत देश के प्रति उनका अटूट प्रेम और धर्म को लेकर उनकी स्पष्टता आज के युवाओं को प्रेरित करते है इसी कारण से आज भी वो युवाओं के प्रेरणास्रोत है,प्रासंगिक है,इसी कार्यक्रम में प्रदीप नामदेव,गौतम यादव के द्वारा उद्बोधन में बताया गया की स्वामी विवेकानंद जी की जयंती देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में मनाई जाती है,इनके विचारो पर कई किताबे प्रकाशित हो गई है और कई आश्रम संचालित है, इस कार्यक्रम प्रभारी के रूप में आरिफ खान और शुभम अग्रवाल ने बताया कि धर्म को जानना हो तो इनके द्वारा दिए गए विचारो को पढ़ो और समझो,इनके विचारो को आत्मसात कर धर्म को जानने समझने में सहजता होगी,भारत मां की आरती के पश्चात उपस्थित मोहल्ले वासियों को प्रसाद का वितरण किया गया,कार्यक्रम में दिनेश साधवानी,गौकरण पटेल,रामचरण पटेल,रोहित पटेल,अमर देवांगन,प्रदीप यादव,दीपक देवांगन,विकास तिवारी,चंद्रेश देवांगन,बजरंग कंसारी,किशन देवांगन,रितेश खांडेकर,जितेंद्र रात्रे,अक्षय साहू,लक्ष्मण खूटें,राजू श्रीवास,देवव्रत देवांगन,अनीता धीवर,अज्जू विरानी,विनय बघेल,सुनील सोनी,सुनील तिवारी एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न किया गया जिसका आभार विक्रांत बघेल द्वारा किया गया !