ब्राम्हण पारा में गौरहा परिवार का घर जलकर खाक, कोई जनहानि नही,लाखों का माल जलकर स्वाहा, समाज को करनी होगी आर्थिक सहायता हेतु पहल…

चांपा। शहर के वार्ड नं 5 ब्राम्हण पारा में प्रातः करीब 4 बजे अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया।इस घटना में करीब लाखों की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।आग में घर व सामान जलकर राख होने से प्रभावित परिवार के लोगों में मायूसी आ गयी।आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा है।
घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।पं भगवान प्रसाद गौरहा के सुपुत्र बृजेंद्र नंदन गौरहा व नीलमणि गौरहा की परिवार की कोई जनहानि नहीं।पीड़ित परिवार के मुखिया बृजेन्द्र नंदन गौरहा व नीलमणि गौरहा के मुताबिक घर में अचानक आग लग गई।आग की तेज लपटों को देखकल घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के मोहल्ले वासी घटना स्थल पर जमा हो गए।मौके की नजाकत को देखते हुए मुहल्ले वाले आग बुझाने की कवायद में जुट गए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग बुझाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा।आग फैलने के कारण घर का पूरा समान चपेट में आ गए।मुहल्ले वासियों ने इसकी सूचना दमकल को दी.सूचना मिलते ही दमकल की गाडी मौके पर पहुंची।मुहल्ले वासियों की मदद से दमकमल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.आग लगने से घर में रखा पलंग, बक्सा, कपड़ा, साइकिल, अनाज सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
मुआवजे की मांग- बीती रात उनके घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।ब्राम्हण समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है.फोन से चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से दी है।संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से आग लगी की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं।जांचोपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।