छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विधानसभा निर्वाचन 2023: जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संविक्षा,कुल 48 अभ्यर्थियों के विधि मान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्र …

जांजगीर-चांपाविधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर को की गई, जिसमें 48 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। जिसमें अकलतरा विधानसभा में 16 अभ्यर्थी, जांजगीर-चांपा में 21 अभ्यर्थी एवं पामगढ़ में 11 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ में 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन की प्रक्रिया के बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी, श्रीमती ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी, सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी, जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी, भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी,रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस, भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय, महेत्तर गोड़ निर्दलीय,राजेश सिंह ध्रुर्वे निर्दलीय, वर्षा नेताम,शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय, त्रिपतीनाथ कैवर्त्य निर्दलीय अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी, ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस,रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी,नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी,बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी, श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), तोपकुमार बंजारे निर्दलीय,बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय, बिसाहूलाल सूर्यवंशी निर्दलीय, बीना साहू निर्दलीय,ब्यास कश्यप निर्दलीय, भोलाराम मनहर निर्दलीय,रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय,विकास तिवारी निर्दलीय,व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय,सुरेन्द्र यादव निर्दलीय,हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में श्रीमती इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी, गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी, श्रीमती शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस,संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी, मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी,सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया,दिनेश बंजारे निर्दलीय, मयाराम बंजारे निर्दलीय अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया।

Related Articles