छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा के पारंपरिक गौशाला बाजार में उमड़ी लोगों की अपार भीड़, दो साल कोरोना संकट के बाद आयोजित इस गौशाला बाजार के प्रति लोगों में रहा जबरदस्त उत्साह…

चांपा। दो साल कोरोना संकट के बाद इस बार शहर के पारंपरिक गौशाला बाजार का रविवार को भव्य आयोजन किया गया। शहर के पारंपरिक इस गौशाला बाजार को लेकर लोगों के मन में जबरदस्त उत्साह रहा। छोटे बच्चों ने जहां गौशाला बाजार में विभिन्न तरह के झूलों का आनंद लिया तो बड़ों ने खेल खिलौने और विभिन्न तरह की दुकानों में जाकर जमकर खरीदी की। इस मेले में अंचल सहित आसपास गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आज सुबह गौशाला बाजार का प्रारंभ श्री कृष्ण गौशाला परिवार के अखिलेश कोमल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय ने जनमानस की उपस्थिति में गौ माता व भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर किया। इसके बाद पारंपरिक गौशाला बाजार शुरू हुआ। गौशाला बाजार में लोगों के मनोरंजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले थे, जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। गौशाला बाजार में घोड़ा झूला, कार झूला, हवाई झूला, रेल गाड़ी सहित अन्य झुलाओं का बच्चों ने खूब आनंद लिया। गौशाला बाजार में चाट गुपचुप, चना चटपटी, जलेबी, मिठाई, गुब्बारे, बर्तन सहित लगभग सभी तरह की दुकाने लगी थी, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाते हुए जमकर खरीददारी की। इस गौशाला बाजार की खास बात यह है कि यह बाजार काफी पहले से लग रहा है। एक दिन के इस गौशाला बाजार का इंतजार अंचल के लोगों को सालों से रहता था। कोरोना संकट के चलते दो साल बाद आयोजित गौशाला बाजार पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साधवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरधारी यादव,पार्षद तमिन्द्र देवांगन,विपिन देवांगन,राजू देवांगन,हसन कुरैशी,निखिल राठौर,अनिल देवांगन सहित अन्य लोगों की बचपन की यादें ताजी हो गई। साथ ही गौशाला बाजार में आये जनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इसके पहले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने गौशाला बाजार पहुंचकर गौमाता व भगवान श्री कृष्ण की पूजा की। नपाध्यक्ष जय थवाईत ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बचपन से ही गौशाला बाजार का बेसब्री से इंतजार रहता था। गौशाला बाजार में खेल खिलौनों के साथ लोगों की जरूरतों का सभी सामान मौजूद रहता है। उन्होंने कोरोना संकट के दो साल बाद आयोजित इस मेले में आए जनमानस को शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इधर, शाम ढलने के बाद गौशाला बाजार पूरे शबाब में था। बाजार में अंचल के लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ गौशाला बाजार पहुंचकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदा। इधर, गौशाला बाजार में टीआई मनीष परिहार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की चौक चौबंद व्यवस्था रही। मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था भी बेहतर रहा। श्री कृष्ण गौशाला परिवार के अखिलेश कोमल पाण्डेय ने इस आयोजन की सफलता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार जताया है। वहीं अधिवक्ता मनीष गुप्ता ने गौशाला बाजार के प्रति अपना अनुभव साझा करते हुए गौशाला बाजार के सफल आयोजन के लिए जनमानस का आभार जताया।

Related Articles