छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

श्रद्धा भक्ति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजेश्री महन्त जी का जन्मदिन…

0 जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी सहित अनेक स्थानों पर हुआ विविध आयोजन…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जांजगीर चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया, महाराज जी इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की तरह श्री दूधाधारी मठ रायपुर में ही थे। श्रद्धालु भक्त गण एवं शुभचिंतक जन दूर-दूर से पहुंचकर उनसे मुलाकात करके शुभकामनाओं के साथ बधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

प्रातः कालीन बेला में भगवान श्री बालाजी, राघवेंद्र सरकार एवं संकट मोचन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई इसके अतिरिक्त श्री जैतू साव मठ रायपुर, भगवान शिवरीनारायण तथा भगवान राजीवलोचन राजिम में भी इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूरे दिन भर श्री दूधाधारी मठ में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा लोग परिवार सहित, इष्ट मित्रों के साथ समूहों में पहुंच कर उन्हें बधाई देते हुए नजर आए। अनेक सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक संगठन ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजधानी सहित राज्य के अनेक स्थानों पर विविध आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किए गए। मुख्यमंत्री ने दी फोन पर बधाई राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दूरभाष से मोबाइल पर राजेश्री महन्त जी को उनके जन्मदिवस की विशेष शुभकामनाओं के साथ बधाई दी और कहा कि महन्त जी आप दीर्घायु एवं स्वस्थ रहें और राज्य में गौ माताओं के साथ जनता जनार्दन की सेवा करते रहें, राजेश्री महन्त जी ने उन्हें रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण मेले के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आपके द्वारा बनाए गए नदी विकास प्राधिकरण की चर्चा पूरे राज्य सहित देश में हो रही है।

राजेश्री महन्त जी को राज्य के और अनेक अति विशिष्ट लोगों ने भी फोन पर बधाई दी रक्तदान शिविर श्री दूधाधारी मठ के सामने स्थित सत्संग भवन में नगर के नवयुवकों के द्वारा श्री उमेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं आवश्यकता मंद लोगों तक रक्त उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अपना रक्तदान किया भंडारा का आयोजन डिज्नी लैंड मेला समिति के द्वारा रावण भाटा रायपुर में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भरी दोपहरी में लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया राजेश्री महन्त जी महाराज ने यहां पहुंचकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की एवं भोग लगाकर भोजन प्रसाद अपने हाथों से लोगों को वितरित किया। मरीजों को फल वितरण राजेश्री महन्त जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर जांजगीर, चांपा, नवागढ़ ,शिवरीनारायण सहित राज्य के अनेक स्थानों पर अस्पतालों में पहुंचकर लोगों ने मरीजों को फल वितरण किया। गौशालाओं में गौ माता की सेवा राज्य भर के अनेक गौशालाओं में गौ माताओं की विशेष पूजा अर्चना एवं सेवा सत्कार राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया। एक भक्त ने अपने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि गुरु जी मैं एक ट्रक हरा चारा एवं 570 लड्डू तथा महाराज जी के वजन का गुड़ गौ माताओं की सेवा में समर्पित कर रहा हूं।

कृपया मेरे नाम का उल्लेख मत करना। जन्म दिवस के अवसर पर श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर बधाई देने वालों में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, सुशील ओझा, मनोज वर्मा, चुन्नीलाल साहू, डॉ चौरेश्वर चंद्राकर, सचिन शर्मा, अशोक शर्मा, भूपत महोबिया, सुजीत चौहान,अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, विजय पाली, रत्नेश पाली, टेकचंद चंद्रा, डॉ काशीनाथ मरकाम, नरेंद्र गिरी गोस्वामी एवं गोस्वामी समाज के अनेक पदाधिकारी गण, बोधसाय चंद्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर चावला, प्रफुल्ल झा ,सचिन सचदेवा एवं साथी देव कुमार पांडे, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु,सुशील कुमार साहू ,अरविंद दुबे, रेखेंद्र तिवारी,डॉक्टर कमल नारायण राजपूत, भूषण ठेठवार ,प्रेमदास, लाला वर्मा, सुमित तिवारी, गोपाल अग्रवाल, प्रमोद सिंह ,शशिकांत सिंह, डॉ अमित जैन एवं उनके साथी, श्री शेखर त्रिपाठी जी,कमलेश सिंह, विष्णु खेमका, आलोक अग्रवाल, अर्जुन तिवारी, अवनींद्र नाथ ठाकुर, सुशील शर्मा सहित अनेक लोगों के नाम उल्लेखनीय हैं। समाचार लिखे जाने तक मिलने वालों आना निरंतर जारी था।

Related Articles