सक्ती। सांस्कृतिक समारोह के मंच से विद्यार्थियों के विशिष्ट कलात्मक प्रतिभाओं से साक्षात्कार का अवसर मिलता है। यह बात कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कही। वहीं पुलिस अधीक्षक आहिरे ने आयोजन की तारीफ करते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
आज जवाहर लाल नेहरू उपाधि महाविद्यालय सक्ती के द्वारा जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित वार्षिकोत्सव पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के आमंत्रण पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में महाविद्यालय प्रबंध समिति के धर्मेंद्र सिंह,सिद्धेश्वरी सिंह, रोहित दोहारे, देवेंद्र अग्निहोत्री, प्राचार्य शालू पाहवा, अधिवक्ता नरेश सेवक आदि ने सर्वप्रथम विद्यादायिनी मां सरस्वती का पूजन किया। इसके पूर्व महाविद्यालयीन छात्राओं ने द्वारा पर अतिथियों को मंगल तिलक और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।आज खास बात यह रही कि 1986 बेच के छात्र छात्राओं की विशेष उपस्थिती रही जिसे पहली बार सहपाठी मित्रों के विशेष रूप से इस समागम को सखा सखी 1986 का संबोधन दिया गया जिन्होंने महाविद्यालय को एक वाटर कूलर भेंट किया।
इस अवसर अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने बताया कि एक दीर्घ अंतराल के बाद पुराने मित्र रवींद्र दुबे, अमर अग्रवाल, दीपक गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, नरेश अग्रवाल, कांता अग्रवाल आदि सभी सहपाठी मित्रों के दीदार से सब अभिभूत हुए जिसके लिए सबने महाविद्यालय प्रबंधन समिति का साधुवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक शुक्ला ने किया तो वहीं स्वागत भाषण प्राचार्य शालू पाहवा ने किया तो वहीं प्रबंधन समिति की ओर से सिद्धेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।पश्चात महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने भव्य एवम् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।