जांजगीर चांपा। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा – ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा -बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप पूजन कर किया गया।
विदाई समारोह में सर्वप्रथम शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात कक्षा- बारहवीं के छात्र -छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेश यादव ने बारहवीं के छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी स्कूली शिक्षा का ये अंतिम पड़ाव है। आप आगे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे और परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर अपने माता- पिता व विद्यालय का नाम रोशन करे। जब आप आगे की शिक्षा के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेंगे उस समय ,आपने जो विद्यालय में नैतिकता सीखी वहा जाकर उसको प्रदर्शित करेंगे । विदाई के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्र -छात्राएं भावुक नजर आए सभी ने नम आंखों से विदाई दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चो ने अपने विद्यालय से प्राप्त यादगार पल व अनुभव को बताया। कार्यक्रम में विद्यालय से श्रीमती चंचला मिश्रा, शैलेंद्री बरेठ, मूलचंद साव, मनहरण सूर्या, सुभाष खूंटे , मूलचंद कौशिक, दामिनी कश्यप, सविता यादव, प्रिया कोसरे, पुष्पेंद्रनाथ, संजू पटेल, लेख सिंह चंदेल आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।