छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत साहू ने कई मांगों को लेकर दिया ज्ञापन…

बलौदा। सरपंच संघ बलौदा ने लिखित ज्ञापन जिलाधीश को दिया और अपनी मांग रखी। जिलाधीश का आज दौरा कार्यक्रम बलौदा विकासखण्ड में हुआ, जहां सरपंच संघ के द्वारा लिखित ज्ञापन दिया गया और मांग की गई है कि शाला भवन मरम्मत एवम अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का ऐजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाया जाए।

संचालक लोक शिक्षण रायपुर के आदेश क्रमांक 26 जो दिनांक 19 जनवरी 2023 को जारी हुआ था जिसमे इस बात की उल्लेख है कि ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी नही बनाया जाए जो उक्त आदेश के 12 नंबर कालम में दर्ज है इस आदेश के जारी होने के बाद सरपंच संघ ने आज जिला कलेक्टर से यह मांग किया है कि शासन शाला भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवम् मरम्मत कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को ही इसका एजेंसी बनाया जाए। इस मौके पर रमाकांत साहू जिलाध्यक्ष, रामगोपाल रात्रे डोगरी,संतोषी बाई नवापारा,अनिल दास रैनपुर,अनिताबाई हरदी विशाल,दिनेश मिरी ढोरला,रामगोपाल रात्रे डोगरी, अजय शाशि जगत बुडगहन सदन यादव भिलाई गुरुनाम सिंह बक्सरा मौजूद रहें ।

Related Articles