छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान …

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिला साक्षरता मिशन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
      

डाइट के प्राचार्य ने बताया कि रैली डाइट जाँजगीर से विवेकानंद मार्ग होते हुए शासकीय हाई स्कूल मैदान पहुँची जहां अधिकारी कर्मचारी सहित युवाओं एवं छात्र छात्राओं ने निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान की छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके साथ ही मतदाताओं ने बारी बारी से हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपक कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में जिला साक्षरता मिशन प्रभारी विजया राठौर, डाइट प्राचार्य बी पी साहू, प्राचार्य डी भगत, मनोज पांडेय, डी भगत, प्रेम लाल पांडेय, रोशन केशरवानी शिक्षकगण सहित डाइट छात्राध्यापक, एनसीसी कैडेट्स, शा.क.उ.मा.वि., विवेकानंद उमावि, डीपी केशरवानी, सेजस क्रमांक 1 के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

Related Articles