छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शासकीय हाईस्कूल मुलमुला में पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित…

जांजगीर चांपा। शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में आज पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें साल भर स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद मेंअच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं कक्षा 9वी के बच्चों द्वारा कक्षा दसवीं के बच्चों को विदाई दी गई।

व्याख्याता श्रीमती शैल शर्मा द्वारा बच्चों के साथ सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष लाल सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। सांस्कृतिक एवं परीक्षा प्रभारी श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने एवं परीक्षा में अच्छे नंबरों से सफल होने की कामना की। साथ ही बच्चों को तनाव रहित परीक्षा देने के तरीके बताएं पढ़ने के समय ब्लूप्रिंट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और परीक्षा परिणाम जैसा भी हो भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहने की बात कही। संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य विमलेश पांडेय द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा में एकाग्र चित्त होकर शांति से समझकर प्रश्न हल करने की सलाह दी। व्याख्याता श्रीमती नीरजा सिंह द्वारा बच्चों को परीक्षा में समय प्रबंधन का महत्व बताया व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles