छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

संकुल केंद्र सोंठी में एफएलएन प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर हुई चर्चा …

चांपा।संकुल केंद्र सोंठी विकासखंड बम्हनीडीह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल संचालन और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संकुल स्तरीय एफएलएन आधारित क्षमता विकास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल केंद्र सोंठी में किया गया।प्रशिक्षण की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई। प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर एवं सीएसी खेतरपाल सिंह राज ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और उसकी आवश्यकता से अवगत कराया।मास्टर ट्रेनर अरन कुमार राठीया और देवकुमार सूर्यवंशी ने प्रशिक्षण में बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा तीसरी तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि सभी बच्चे समझ के साथ पढ़ लिख सके l सभी बच्चों को भाषा एवं गणित की बुनियादी बातें अच्छी तरह से आनी चाहिए। इसके लिए बच्चों को गतिविधियों के आधार पर शिक्षा देकर उनमें बुनियादी ज्ञान लाना हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है, ताकि सभी बच्चे शिक्षा के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त कर सके। एफ एल एन मिशन का उद्देश्य 0 से लेकर 8 वर्ष तक के लगभग सभी बच्चों का समग्र विकास करना है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
IMG 20230225 WA0021 Console Corptech

मास्टरट्रेनर देवकुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारत सरकार ने एफएल एन के लिए निपुण भारत मिशन शुरू किया है। एफएलएन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे खेल, कहानियाँ, तुकबंदी, गतिविधियों, स्थानीय कला, शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदमय तरीके से सीखें और आजीवन सीखने के लिए मजबूत नींव विकसित करें। मिशन सीखने के परिणामों की रुपरेखा तैयार करता है, जो समग्र विकास और सीखने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं
प्रशिक्षण में विवेक कुमार राठौर, संगीता कसेर, सोना कुर्रे, ललिता खूंटे, राजेश कुमार कश्यप, सहित प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles