खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया के विभिन्न विद्यालयों मे आयोजित हुआ सामाजिक अंकेक्षण, सरपंच सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुई बच्चों के स्तर की जांच…

खरसिया। विकासखंड खरसिया के विभिन्न ग्रामों के प्राथमिक विद्यालयों में जिला शिक्षाधिकारी बी.बाखला, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल के दिशा निर्देश व विकास खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक-खरसिया के मार्गदर्शन में तथा संकुल समन्वयकों की उपस्थिति में सामाजिक आंकलन ब्लॉक की नामांकित टीम के द्वारा विद्यार्थियों के स्तर की जांच की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

वहीं अन्य विषयों का समावेश करते हुए स्तर जांच टीम के द्वारा मध्यान्ह भोजन के संचालन, अंगना मा शिक्षा, ईजीएल पुस्तकालय का संचालन, बालवाड़ी, सीख कार्यक्रम का संचालन, समुदाय के बीच में प्राथमिक शाला गीधा, भैनापारा, सोनबरसा एवं करूमौहा में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

हिंदी के अलावा गणितीय कौशल के पूछे गए प्रश्न

इस अवसर पर प्राथमिक शाला गीधा, भैनापरा, सोनबरसा, करूमौहा में तीसरी से पाँचवी कक्षा के प्रत्येक बच्चों को सरल टूल का उपयोग करते हुए हिन्दी विषय पर अनुच्छेद स्तर से पढाई के स्तर की जांच की गई। जो बच्चे अनुच्छेद पढ़ ले रहे थे, उन्हें कहानी स्तर की समझ को पूछा गया। जो बच्चे अनुच्छेद स्तर को नहीं कर पा रहे थे, उन्हें शब्द या वर्ण स्तर पर पढ़ने के अवसर स्तर की जांच की गई। हिन्दी विषय के साथ गणितीय कौशल हेतु घटाव से शुरू कर गुणा एवं भाग स्तर तक तथा घटाव की प्रक्रिया नहीं कर पाने पर जोड़ व संख्या स्तर तक बच्चों से प्रश्न पूछा गया। विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्रमुख रूप से संकुल नोडल प्राचार्य, सरपंच, पंचगण, शाला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं नवनियुक्त प्रधान पाठक व सहयोगी शिक्षकगण, बड़ी संख्या में माताएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नामांकित सदस्यों एवं ग्रामीणजनों ने शाला के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन किया गया। इस प्रकार विकास खंड खरसिया के विभिन्न ग्रामों मे के प्राथमिक विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न किया जा रहा है।

Related Articles