जांजगीर चांपा। रंग पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम पीथमपुर में भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की भव्य बारात में शामिल होकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने लोगों के खुशहाली की कामना की। बारात मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होती है और इसमें बड़ी संख्या में देश भर से आए नागा साधुओं ने सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ जी की बारात की शोभा बढ़ाए।
इस दौरान देश के विभिन्न अखाड़ों से पधारे नागा साधु द्वारा अलग-अलग तरह से शौर्य प्रदर्शन भी किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की पूजा-अर्चना कर बारात में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया के साथियों द्वारा भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की मान्यता के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि 100 वर्ष से भी अधिक समय से ग्राम पीथमपुर में भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की यह प्राचीन मंदिर स्थापित है और देश भर के भक्तजन रंग पंचमी के इस महा उत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। यह मेला पूरे पखवाड़े भर चलता है। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रतिदिन भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी के दर्शन के लिए भक्तजन पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि संतानहीन दंपतियों को एवं शादी में हो रहे विलंब कन्याओं के लिए भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी के दर्शन-पूजा से मनोकामना पूर्ण होती है। यहां भगवान महाकालेश्वर नाथ जी की स्थापना भव्य मंदिर के निर्माण के साथ चांपा के तत्कालीन जमींदार जी के द्वारा की गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन के साथ चांपा से पूर्व पार्षद शिवा साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपिन देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल देवांगन, ग्राम
पीथमपुर के उदेश साहू एवं अन्य कांग्रेसीजन भी पूर्व विधायक देवांगन के साथ बारात में उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक देवांगन ने बारात के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन ने भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
बीमार सरपंच पति को देखने पहुंचे पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन
कांग्रेस की सक्रिय महिला कार्यकर्ता और ग्राम दहिदा की सरपंच श्रीमती शुकवारा बाई साहू के पति और हमारे बहुत ही लोकप्रिय कांग्रेसी साथी बद्री प्रसाद साहू की दुर्घटना में चोट लगने पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन हाल-चाल जानने दहिदा पहुंचे और घटना एवं इलाज के संबंध में सरपंच से विस्तार से जानकारी ली। पूर्व विधायक देवांगन ने बद्री प्रसाद साहू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर बद्री प्रसाद साहू के दादा-दादी, ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच गौरव सिंह, ग्राम दहिदा के गोठान अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व सरपंच पुष्पेन्द्र कुमार साहू, आदिवासी नेता बुद्धेश्वर सिंह गोड़ उपस्थित थे।
पूर्व सरपंच के दादाजी के आकस्मिक निधन पर
शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व विधायक
पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार साहू के दादाजी छतराम साहू (कोटेतरिहा साव) के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इस अवसर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक देवांगन ने ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से विनती की। इस अवसर पर धनाराम साहू (पुत्र), नेतराम साहू (पुत्र), गोठान समिति के अध्यक्ष पवन साहू, आदिवासी नेता बुद्धेश्वर सिंह गोड़, ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच गौरव सिंह एवं परिवार के लोग उपस्थित थे।
विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजन पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से उनके नवीन कार्यालय चांपा में मिले
मारूति टाऊनशिप स्थित नये कार्यालय में, जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भेंट-मुलाकात की। पूर्व विधायक देवांगन ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन ने सभी से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार
बनी है और यह सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपने किये वायदों को पूरा कर रही है। हम सब की जवाबदारी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित योजनाओं
का प्रचार-प्रसार घर-घर करें।