Uncategorized

चांपा ब्रेकिंग न्यूज़: बस स्टैंड देशी शराब दुकान के पास बड़ी वारदात …

चांपा। शहर के बस स्टैंड देशी शराब दुकान के पास स्थित एक मोहल्ले में आज कुछ देर पहले एक वारदात सामने आई है। यहां रहने वाली परमेश्वरी देवांगन, उम्र 53 वर्ष के घर में अज्ञात चार बदमाशों ने घुसकर मारपीट की और महिला से सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

घटना के समय महिला घर में अकेली थीं। पीड़िता के बेटे प्रकाश देवांगन ने बताया कि बदमाश उनकी माँ के कान का लाकेट तथा गले में पहने आभूषण छीनकर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और लोहे की वस्तु से सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। जोर-जोर से चीखने पर चारों घर से भाग निकले। घटना के बाद घायल महिला ने अपने बेटे को फोन कर जानकारी दी। बेटा मौके पर पहुँचा तो देखा कि उसकी माँ के सिर से काफी खून बह रहा था, जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना थाने में दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है तथा पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Related Articles