पूज्य सिन्धी पंचायत सिंधी कालोनी द्वारा मनाया जाएगा बड़े धूम धाम से चेट्रीचंड्र महोत्सव
चांपा। बड़े ही हर्ष का विषय है कि चेट्रीचंड्र महोत्सव 2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। प्रभात फेरी झूलेलाल मंदिर से प्रतिदिन सुबह 5 बजे प्रारम्भ होगी प्रथम दिवस प्रभातफेरी सिंधी कॉलोनी,तहसील रोड,बरपाली चौक,भाटिया गली,लायन्स चौक,परशुराम चौक, रामबांधा तालाब।द्वितीय दिवस 20 मार्च प्रभात फेरी झूलेलाल मंदिर से सिंधी कॉलोनी,बरपाली चौक,लायंस चौक,मारुति विहार, गौरवपथ से परशुराम चौक रामबंधा तालाब।तृतीय दिवस 21 मार्च प्रभात फेरी झूलेलाल मंदिर से बरपाली चौक,थाना चौक,मोदी चौक, राधाकृष्ण मंदिर,सदर बाजार,कदम चौक, रामबांधा तालाब।23 मार्च झूलेलाल जन्म उत्सव, श्री भगवान झूलेलाल का श्रृंगार,12 बजे आरती ,दोपहर 1.00 बजे से विशाल भंडारा, शाम 5 बजे बहराना साहब की आरती उसके बाद बहराना विसर्जन।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शदाणी दरबार मे छत्तीसगढ़ के नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में झुलेलाल जयंती चेट्रीचंड्र के पर्व पर अवकाश घोषित की घोषणा पर पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी के मुखी दिलीप मिरचंदानी, सचिव सुनील साधवानी, कोषाध्यक्ष मनोहर जेठानी, सहित समाज के सभी लोगो ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।