पांच दिन से ग्राम तुपकधार में नहीं थी बिजली, ग्रामीण हो रहे थे हलाकान, गांव में फैला था अंधेरा, मंत्री उमेश पटेल ने नया ट्रांसफार्मर लगवाकर फैलाया उजियारा
खरसिया। पुसौर ब्लाक के ग्राम पंचायत टपरदा के आश्रित ग्राम तुपकधार के ग्रामीण 5 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। जब क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल को इसकी सूचना मिली तो उनके निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाकर गांव में बिजली की सप्लाई फिर से शुरू की गई। गांव में पुनः बिजली आने से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तुपकधार का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत पांच दिनों से ख़राब हो गया था। जिससे बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। गांव में बिजली नहीं होने से किसानों एवं ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने अपने लाड़ले विधायक उमेश पटेल को बिजली संबंधी समस्या से अवगत कराया और समस्या के त्वरित निराकरण के लिए निवेदन किया। ग्रामीणों को रही बिजली की समस्या के लिए मंत्री उमेश पटेल ने बिजली विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। जिसके पश्चात बिजली विभाग ने आज गुरूवार को गांव में 100 केवी का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित कर पुनः बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। गांव में बिजली आने से फिर से उजियारा फैल गया है। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। तुपकधार के किसानों तथा ग्रामीणों ने मंत्री उमेश पटेल को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।