Uncategorized
भगवा ध्वज अपमान मामला : धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई, दो आरोपी भेजे गए जेल …


जांजगीर-चांपा। नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरताल गांव में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। घटना दिनांक 20 जुलाई 2025 की सुबह की है, जब गांव के कुछ सामाजिक नागरिकों द्वारा पेड़ व खंभे में बांधे गए भगवा ध्वज को दो व्यक्तियों ने हटाकर फेंक दिया और जिस पेड़ में ध्वज बंधा था, उसे भी काट डाला।
इस कृत्य से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने नवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना नवागढ़ में धारा 299 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।


गिरफ्तार आरोपी
- अलफ खान उर्फ गुड्डा खान (58 वर्ष), निवासी खैरताल
- शिव कुमार कश्यप (35 वर्ष), निवासी खैरताल
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके आधार पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के स्पष्ट निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई।
इस कार्रवाई में संतोष केरकेट्टा, आरक्षक अमन राजपूत, राजू कश्यप, संजय टंडन समेत नवागढ़ थाना स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।