छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर खुल गया चांपा का चखना दुकान,नगरवासियों ने कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन …

चांपा। चांपा बस स्टैंड के पास स्थित देसी शराब दुकान के सामने एक अवैध रूप से चखना दुकान संचालित हो रहा है। इसे बंद कराने के लिए नगरवासियों ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौपने के बाद दूसरे दिन से यहां का चखना दुकान बंद हो गया। इसके ठीक 15 दिन बाद से यह अवैध चखना दुकान आबाद है। नगरवासियों को इसकी भनक लगते ही पुन: कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही है।
गौरतलब है कि चांपा के बस स्टैंड के पास ही देसी शराब दुकान खुलने से आम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यहां पर चौबीसों घंटे यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इसका बीते तीन सालों से विरोध चल रहा है। लेकिन स्थान में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में नगरवासियों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यहां से शराब दुकान अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन शराब दुकान अन्यत्र शिफ्ट नहीं हो रहा है। विडंबना यह है कि यहां शराब दुकान से अधिक भीड़ चखना दुकान के पास लगी रहती है। जिससे लोगों को और अधिक परेशानी होती है। शिकायत के बाद इस चखना दुकान को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन पुन: यह दुकान आबाद हो गई है।
भीड़ की वजह से आए दिन हो रहे सड़क हादसे – यहां दिन भर सैकड़ों शराबियों की भीड़ लगी रहती है। जिससे यहां से आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटना में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। कुछ लोगों ने फिर से इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कह रहे हैं। ताकि यहां से शराब दुकान के साथ साथ चखना दुकान भी हटाई जाए।

अभी मुझे चार्ज लिए दो दिन ही हुए हैं। मुझे अभी इसकी जानकारी भी नहीं है। यदि ऐसी शिकायत है तो उसकी जांच करेंगे। शराब दुकान के परिधि से 50 मीटर पास होगा तो तत्काल बंद कराया जाएगा – मुकेश पांडेय, सब इंस्पेक्टर, आबकारी

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles