छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

परशुराम चौक के पास की सड़क का निकला कचूमर, धूल के उड़ते गुबार से बीमार होने लोग, जिम्मेदारों ने मूंदी अपनी आंखें…

जांजगीर चांपा। चांपा शहर के हृदय स्थल परशुराम चौक के पास की सड़क का कचूमर निकल गया है। यह चौक शहर के व्यस्तम मार्गों में से एक है, जिसके चलते वाहनों का हर समय यहां दबाव रहता है। सड़क खराब होने के कारण यहां से वाहन गुजरते ही धूल के गुबार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यहां पानी का न तो छिड़काव किया जाता है और न ही सड़क की हालत सुधर रही है। हालांकि कब से इस सड़क के बनने की बात कही जा रही है, लेकिन सड़क कब बनेगी यह सवाल जनता के जेहन में कौंध रही है।

चांपा के परशुराम चौक के पास टर्न की सड़क जर्जर हो गई है, जिसके चलते वाहन गुजरते ही धूल का गुबार उठने लगता है। इस मार्ग से होकर लोग पीएचई, नगरपालिका, बस स्टैंड, कॉलेज, सिंचाई विभाग, तहसील, एसडीएम कार्यालय, व्यहार न्यायालय आदि के लिए आना जाना करते हैं। इसके चलते यहां दिन भर धूल का गुबार उठते रहता है। बताया जा रहा है यहां सड़क का निर्माण होना है, लेकिन यह बात महीनों से कही जा रही है। वर्तमान में धरातल पर कोई सड़क नहीं बन रही है, जिसके चलते यहां दुकान लगाने वाले सहित राहगीर और यहां के रहवासी बेहद परेशान हैं। जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक यहां नियमित सुबह शाम पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए, लेकिन इस ओर भी ध्यान देने वाला कोई नहीं है। इसके चलते यहां दुकान लगाने वाले ही सुबह शाम पानी का छिड़काव कर धूल से मुक्ति पाने की कोशिश करते हैं, जबकि यह भी घंटे भर बाद फिर से स्थिति जस की तस हो जाती है। धूल की वजह से लोग सर्दी, खांसी, एलर्जी व फेफड़े से संबंधित बीमारियों से जुझ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। 

Related Articles