छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

टूटी-फूटी व पटी नाली के भरोसे जल जीवन योजना मिशन को साकार करने के उम्मीद, सीसी रोड को तोड़कर फिलिंग की जा रही मिट्टी…

कोसमन्दा। केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन पूरे देश जोर चल रही है। हर गांव में गली-गली नल व गांव में टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोसमन्दा में अधूरी नाली को बिना प्लानिंग नाली निर्माण किया गया या जो नाली बनाई गई थी, वह भी टूट रही है या कचरे से पट चुकी है। जिससे हमेशा से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। गांव में 8 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन पर कार्य हो रहा है। पाइप बिछाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। गांव में निर्मित सीसी रोड को जेसीबी मशीन से तोड़कर पहले नाली बनाया जा रही है, फिर उसमें पाइप डाल कर सीमेंट के बजाय मिट्टी से ही फिलिग किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

बरसात पूर्व गलियों की खोदाई कीचड़ में होगा तब्दील
ठीक बरसात के पूर्व सीसी रोड को तोड़कर नाली बंनाने व टूटे सीसी रोड को मिट्टी पाटने से वर्षा की पानी से कीचड बनने का अंदेशा है।ग्रामीणों ने पाइप लगाने के बाद टूटे सीसी रोड को पुनःढलाई कर रिपेयर करने की मांग किया है ताकि कीचड़ से बचा जा सके।


दो दशक पूर्व भी किया जा चुका है असफल प्रयास
इसके पूर्व भी नल जल को साकार करने के उद्देश्य से 20 वर्ष पूर्व गांव की गलियों को खोदकर पाइप बिछाया गया था जो आज तक अंदर ही दबा हुआ है।ग्रामीणों ने गलियों को खोदने से पहले पानी टंकी का निर्माण कराने का मांग किया जा रहा है।

Related Articles