छत्तीसगढ़सक्ती

कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कलेक्टर ने कहा मालखरौदा सीएचसी में जल्द उपलब्ध कराए सिजेरियन आपरेशन की सुविधा…

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सारसकेला, चिरौदी और पोता के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ केंद्रों को स्वच्छ तथा सुव्यवस्थित रूप से संचालन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने सीएचसी मालखरौदा के ऑपरेशन थियेटर में चल रहे उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया तथा जल्द ही सिजेरियन आपरेशन की सुविधा इस स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन की पदस्थापना की जा चुकी है। जिसके उपरांत मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले आमजनों को सामान्य और जटिल प्रसव की समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं सीएचसी केंद्र में उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही विकासखंड अंर्तगत आने वाले प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है की प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर के निर्देशन में चलाए जा रहे सर्व सक्ती अभियान के तहत अपने केंद्र अंतर्गत आने वाले आमजनों के बीच जाकर स्वास्थ्य जनचौपाल आयोजित कर रहें है और स्वास्थ्य के प्रति आमजनों को जागरूक कर रहे हैं।  निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, मालखरौदा एसडीएम श्रीमती रजनी भगत ,बीएमओ डॉ के.के सिदार, डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी तथा जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि नवीन जिला गठन उपरांत कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु विशेष अभियान की शुरुवात की गई है। जिसके अंतर्गत ग्राम स्तर में स्वास्थ्य चौपाल आयोजन कर स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार करते हुवे लोगो को जागरूक करना, स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना , स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर उन्नमुखीकरण किया जाना, मैदानी स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेषज्ञ चिकित्सक से सीधे संपर्क स्थापित किया जाना आदि गतिविधियां शामिल है तथा इन समस्त गतिविधियों का सीधे अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles