छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिकविशेष समाचार

सीएसएस का होली मिलन समारोह कल …

जांजगीर-चांपा। चाम्पा सेवा संस्थान का होली मिलन 19 मार्च को प्रकृति का वंदन संरक्षण सामाजिक समरसता को समर्पित।चाम्पा सेवा संस्थान एवं महिला विंग द्वारा विगत वर्षों से आयोजित होली मिलन सतरंगी भावों से परिपूर्ण रहता है पारिवारिक वातावरण में संस्थान सदस्यों के कार्यों में सहयोगी नागरिक गण, न्यायाधीश गण, जन प्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों,के आगमन ने गरिमा प्रदान की है वहीं प्रशंसा की है नया अनुभव पाया है।पावन ब्रज भूमि की होली से प्रेरित फूलों से, हल्दी चंदन गुलाब जल मिश्रित होली आयोजन में सहभागी आमंत्रित अतिथियों को अपूर्व आनंद लोक का अनुभूति कराता है।फाग, श्रीकृष्ण राधारानी पोशाक, गोपियों का संगीतमय नृत्य, संस्थान के गायक, इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध गायक शिव चौधरी के मस्ती भरे कोरबा के गायक बसंत वैष्णव के होलीयार गीत,डा रवि सराफ, महावीर सोनी की युगलबंदी हमेशा माहौल को बनारसी रंग में रंग देता है संस्थान की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमति अन्नपूर्णा सोनी अपनी महिला विंग सदस्यों के साथ आयोजन को यादगार बनाने हर संभव प्रयास किया है संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल संयोजकत्व में उनके निवास कोरबा रोड़ चांपा स्थित वाटिका में संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगी वैदिक मंत्रोच्चार, पुष्प वर्षा, हल्दी, चंदन, गुलाब जल मिश्रत उबटन लागाने पश्चात मनोरंजन के लिए माइंड गेम, बच्चों के लिए रेनडांस आदि का प्रबंध किया गया है।चांपा सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कल 19 मार्च दिन रविवार को मित्तल हाउस कोरबा रोड चांपा में शाम 5 बजे से सम्पन्न होगा।अंत मे स्वरुची भोज उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा यह जानकारी संस्थान के सचिव सुनील वनकर ने दी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles