चांपा के विकास को गति देते हुए 20 लाख से बनेगीं नाली व सड़क, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने पार्षदों की उपस्थिति में किया भूमिपूजन…
चांपा। शहर विकास को गति देते हुए आज नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने पार्षदों की उपस्थिति में विभिन्न वार्डों में सड़क व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। 20 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन होने के बाद निर्माण प्रारंभ हो जाएगा, जिससे वार्ड के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
चांपा के विकास को लेकर लगातार सड़क, नाली सहित बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद डुग्गू प्रधान, अनिल रात्रे, अवधेश यादव, तमिन्द्र यादव सहित वार्डवासियों की उपस्थिति में वार्ड नंबर 18 में समलेश्वरी मंदिर से धनीराम देवांगन घर तक करीब 10 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण करने भूमिपूजन किया गया। इसी तरह वार्ड नंबर 10 में राठौर घर से दरस देवांगन घर तक 5 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण एवं 5 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। वार्ड नंबर 10 व 18 के इन मोहल्लों में सड़क व नाली बनने के बाद जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तो वहीं नाली निर्माण से पानी निकासी आसानी से हो सकेगा।