Uncategorizedछत्तीसगढ़

आईपीएल मैच के दौरान निजी बैंक में करोड़ों का ट्रांजेक्शन,चांपा के एक युवक से जुड़ा मामला,जल्द होगा खुलासा …

images3643030112895234469 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले का कोसा कांसा कंचन व कागज की नगरी आईपीएल सट्टे को लेकर बदनाम है। यहां आईपीएल सट्टे में हर बाल पर दांव लग रहे हैं। बड़ी बात यह है कि यहां के छोटे छोटे बैंकों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हो रहा है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर के एक बैंक के खाताधारी ने बैंक मैनेजर से पूछताछ के दौरान करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सटोरिए महादेव ऐप के माध्यम से करोड़ों रुपए का सट्टा खेल रहे हैं और बैंक में लेन-देन कर रहे हैं। इसकी जानकारी उसने चांपा थाना प्रभारी को दी है। ताकि थाना प्रभारी ब्रांच मैनेजर से पूरे मामले को लेकर जांच कर सके।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा में आईपीएल क्रिकेट मैच में हर रोज करोड़ों रुपए का दांव लग रहा है। चांपा का यह पुराना इतिहास रहा है। यहां सैकड़ों की तादात में बड़े सटोरिए हैं जो हर बाल में दांव लगा रहे हैं। बड़े सटोरिए महादेव ऐप के अलावा और भी अन्य ऐप के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे हैं। हालांकि बड़े सटोरिए सामने नहीं आ रहे हैं और वे अपने अपने चेले के माध्यम से दांव लगवा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी भनक नहीं है। पुलिस भी ऐसे लोगों की पूछपरख कर मौन स्वीकृति दी है। इससे सटोरियों का कारोबार चल रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सट्टे को लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। संदिग्ध बैंक की भी जांच पड़ताल की जाएगी- नरेश पटेल, टीआई चांपा

Related Articles