छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

किसमें कितना है दम, फैसला कल, चांपा के वार्ड नंबर 24 में हो रहे उपचुनाव के लिए कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान…


जांजगीर-चांपा। चांपा के वार्ड नंबर 24 में हो रहे उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा, तो वहीं मतगणना 30 जून को होगी। कांग्रेस और भाजपा ने इस सीट को जीतने कोई कसर नहीं छोड़ी है। खास बात यह है कि दोनों युवा हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने सक्षम है। वार्ड के 1003 मतदाता कल जीत और हार का फैसला करेंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा उपचुनाव कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। पूर्व पार्षद स्व. रामकुमार यादव का कुछ माह पहले देहांत हो गया था। इस वजह से यह सीट खाली है, जिसे भरने उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट से कांग्रेस ने भूपेन्द्र यादव बहादुर पर भरोसा जताया है तो वहीं भाजपा से विद्याभूषण गोपाल मोंटू से उम्मीदवार है। वार्ड नंबर 24 में मतदाताओं की संख्या 1003 है, जो कल 27 जून को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशी चुनेंगे। इस उपचुनाव के लिए चांपा के बरपाली स्कूल परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया है। गौरतलब है कि पूर्व पार्षद स्व. रामकुमार यादव ने पिछले नगरपालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोंटू गोपाल की पत्नी को करीब 200 वोटों से शिकस्त दिया था। इस बार मोंटू गोपाल खुद बीजेपी से मैदान में है, जो कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि उपचुनाव अक्सर सत्ताधारी दल के पक्ष में ही जाता रहा है, लेकिन इस सीट पर भाजपा से मोंटू गोपाल भी लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं। इसलिए इस सीट पर किसी भी पार्टी के लिए जीत हासिल करना उतना आसान भी नहीं है। भाजपा और कांग्रेस के दोनों युवा चेहरे हैं, जिसके चलते दोनों लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि मतदाता किस पर भरोसा जताते हैं।

Related Articles