छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ईएमटी की सूझबूझ से 108 में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म …

img 20240201 1904178815937983084412972 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। माँ और शिशु दोनों स्वस्थ हैं। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पेंन्द्ररी
में 108 की तत्परता और ईएमटी की सूझबूझ से एम्बुलेंस में किलकारी गूँजी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पेन्द्ररी निवासी गर्भवती महिला नीरा पटेल उम्र 23 वर्ष, को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही पायलट मुनेश्वार्  एवं ईएमटी हेमंत गांव के लिए रवाना हुए।  पहुंचने के पश्चात एम्बुलेंस में नीरा पटेल को बैठाकर निकले ही थे की 1 किलोमीटर चलने के बाद ही गर्भवती महिला को तेज  प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी हेमंत ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर वाजस को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। नीरा ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ बेटे को नवागढ अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।

Related Articles