छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रिटायर्ड अफसर दीवान ने किया कांग्रेस प्रवेश …

चांपा। जांजगीर चांपा जिले के गौरव ग्राम अफरीद निवासी रिटायर्ड अपर कलेक्टर एम डी दीवान ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली । कांग्रेस पार्टी से उनके परिवार का लंबा नाता रहा है । स्व देवीधर दीवान के पौत्र व स्व ओंकारधर दीवान के ज्येष्ठ पुत्र है । इनके पिता स्व ओंकारधर दीवान स्व बिसाहूदास महंत के साथ कांग्रेस की राजनीति में थे । जनपद अध्यक्ष , 10 वर्षों तक मंडी अध्यक्ष के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में इनके पिता की एक अलग ही पहचान रही है । जिसकी चर्चा आज भी होती है । सेवानिवृत्त के बाद एम डी दीवान मंत्रालय में शिक्षा एवं राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर रह चुके है । जांजगीर चांपा में अपर कलेक्टर के साथ साथ सीईओ आरडीए रायपुर , आयुक्त नगर निगम रायपुर , सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर सहित कई जगहों पर एसडीएम रह चुके है । इन्हें काफी लंबा प्रशासनिक अनुभव है। अब कांग्रेस पार्टी से जुड़कर क्षेत्र की सेवा करेंगे

Related Articles