पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में कल चांपा के विभिन्न वार्डों में रोड व नाली निर्माण के लिए होगा भूमिपूजन…
चांपा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 22 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे चांपा के विभिन्न वार्डों में करीब 13 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद पुसाऊ सिंह होंगे।
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा चांपा नगर पालिका क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड में विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसी के तहत् वार्ड नंबर 26 में परिहार घर से बच्ची बाई घर के पास तक एवं रघु घर से पंकज घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 7.15 लाख तथा कदम पेड़ के पास से लहरे घर के पास तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत 1.95 लाख का भूमि पूजन दिनांक 22 नवंबर 2022 को सुबह 10ः30 बजे बाजार चौक में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं चांपा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत की अध्यक्षता तथा वार्ड पार्षद पुसाऊ सिंह के विषिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इसी तरह वार्ड नंबर 27 में सेवक राठौर घर से रमेश राज घर तक एवं शंकर घर के पास से चैन यादव घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 3.67 लाख का भूमि पूजन दिनांक 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे झूलेलाल मंदिर के पास, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं चांपा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत की अध्यक्षता तथा वार्ड पार्षद श्रीमती गिरिजा माहेष्वरी के विषिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। वार्ड पार्षद द्वारा अधिक से अधिक संख्या में वार्डवासियों से पहुंचने की अपील की है।
बनारी में 25 लाख से बनेगा गोदाम
नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बनारी में 25 लाख की लागत से गोदाम सह कार्यालय उचित मूल्य की दुकान का भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे बरछापारा (बनारी) में सम्पन्न होगा। संस्था के प्रभारी प्रबंधक रामकुमार साहू ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।