जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के निर्देशन में दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुरदा चाम्पा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमती गंगा पटेल व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चाम्पा के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता चाम्पा के द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को अधिवक्ता संजय कुमार सोयत्रा ने भारत के संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार, तलाकशुदा महिलाओं को भरण पोषण का अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार जायसवाल ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के सम्बंध सहित निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता सम्बंधी जानकारी प्रदान की गई। अधिवक्ता विजय पटेल ने मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत वाहन का आरसी बुक ,बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट वाहन की बिक्री नामांतरण संबंधित जानकारी प्रदान की गई। अधिवक्ता अनिल कुमार महार ने गुड टच बेड टच, साइबर क्राइम से जुड़े अपराध, प्रथम सूचना रिपोर्ट, तथा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लखेश्वर प्रसाद कहरा के द्वारा तथा स्कूल के प्राचार्य अनुज कुमार गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।उक्त शिविर में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।