छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

दीवा क्लब द्वारा सावन तीज उत्सव रंगमहल रिजॉर्ट में मनाया गया

चांपा। दीवा क्लब द्वारा सावन तीज उत्सव रंगमहल रिजॉर्ट में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा एवं क्लब की कार्यक्रम प्रभारी शुभ्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपाध्यक्ष अंजली द्वारा सभी सदस्यों को टीका लगाकर एवं अध्यक्ष श्रद्धा द्वारा फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी ने झूला झूलकर आनंद लिया ।उत्सव में सदस्यों ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सदस्यों के छोटे छोटे बच्चों ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य ,समूह नृत्य,कविता,चुटकुले एवम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखा गया था। कार्यक्रम के मंच का कार्यभार शुभ्रा एवम शिल्पा ने संभाला।कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देने वाले सदस्य अभीता, दीक्षा,शुभ्रा,दिव्या, श्रद्धा ,शिल्पा,अंकिता ,आकांक्षा, स्वाति,मोनिका, अल्का,पायल,पूजा नायक,झलक,यातिका,आहना, आकर्षा,दिया, आशी थे।सावन पर अपनी कविता से सभी को मंत्र मुग्ध एवम बचपन की यादें ताज़ा करने का कार्य प्रियंका तांडी ने किया। सभी सदस्यों को दीवा क्लब की ओर से उपहार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों द्वारा रैंप वॉक किया गया।
कार्यक्रम में दीवा क्लब के अन्य सदस्य लक्ष्मी,लीना, मिष्ठा आदि भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles