छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

माँ के पुण्यतिथि पर चांपा से बागेश्वरधाम साइकिल यात्रा पर निकले …

चांपा। नगर के होनहार युवक मदन देवांगन एवं उमेश देवांगन द्वारा अपनी माता की पुण्यतिथि पर बुनकर समाज के भलाई एवं उत्थान के साथ चांपा के विकास के लिए चांपा की कुलदेवी माता समलेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर साइकिल पर चांपा से बागेश्वरधाम यात्रा के लिए रवाना हुए।नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा दोनो सगे भाइयों के मंगलमय सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर दोनों को चांपा से रवाना किया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20230901 WA0000 Console Corptech

इस अवसर पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों भाई चांपा के बुनकर समाज की खुशहाली और चांपा नगर के विकास को लेकर इतनी कठिन यात्रा को कर रहे है।भगवान हनुमान जी उनकी इस कठिन यात्रा को सफल करेंगे और उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

इस अवसर पर भालचंद तिवारी, श्रीमती वीना तिवारी, पूर्व पार्षद नेतराम देवांगन, बुद्धिचंद देवांगन, वासुदेव देवांगन, नोहरलाल देवांगन, पवन देवांगन, राजू देवांगन, गजेंद्र देवांगन, गायत्री देवांगन, ऊषा, संतोषी, यशोदा, ईश्वरी, भावना, सौरभ, यश, मोशमी, प्राची देवांगन सहित परिवारजन एवं देवांगन समाज के माताएं बहनें सहित नगरवासी शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित थे।

Related Articles