जांजगीर-चांपा। चांपा की जन जन की आराध्य माँ समलेश्वरी मंदिर में इस वर्ष शारदीय नवरात्र की धूम देखते बन रही है माता के समक्ष मनोकामना पूर्ति के लिए लगभग 2100 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है प्रतिदिन भक्तो की अटूट आस्था दिखाई पड़ रही है प्रातः माँ की एक झलक पाने भक्तो का तांता लगता है प्रतिदिन भगवती के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ एवम पूजन किया जा रहा है इसी कड़ी में सप्तमी पर भगवती के समक्ष मनोकामना पूजन सम्पन्न होगा एवम मध्य रात्रि भगवती को श्वेत बलि निम्बू की माला अर्पित की जाएगी पं अतुल द्विवेदी के आगे बताया कि लगातार कई वर्ष से सप्तमी तिथि पर भगवती के समक्ष मनोकामना पूर्ति के लिए विशेष पूजन कर भगवती से प्रार्थना की जाती है एवं मध्य रात्रि माँ कालरात्रि के चरणों पर विश्व कल्याण की कामना को लेकर निम्बू की माला अर्पित की जाएगी समिति के सदस्यों द्वारा इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।