छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भूपेश बघेल सरकार के इस बजट में बुनकरों के लिए कुछ भी नहीं, यह पूरी तरह चुनावी बजट है: कमल देवांगन…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 2023 का बजट पेश किया है, जो निराशाजनक रहा। इस बजट में भास्कर बुनकरों के लिए कुछ भी नहीं है, जबकि एक बड़ी आबादी प्रदेश में बुनकरों की है। बजट में उनके लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ हाथकरघा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता कमल देवांगन ने कहा कि इस सरकार से युवाओं को महिलाओं को, किसानो को, व्यापारियों को सभी को बड़ी उम्मीद थी, पर यह पूरी तरह चुनावी बजट रहा। कांग्रेस सरकार द्वारा कई लुभावने वादे किये गये जो आज तक पुरा नही हुआ। किसानों की दो साल की बकाया बोनस, किसानों वृद्वजनों को पेंशन, राज्य के जनता को रोजगार, शराब बंदी का वादा जो अब तक पुरा नही हुआ। यह बजट भरोसे का बजट नही है कांग्रेस सरकार जो वादे करती है उसे पूरा नही करती। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रावधान लाया गया है पूर्व में भी सरकार ने अपने बजटो में बहुत से विकास योजनाओं के प्रावधान लाये थे जो आज तक पूरा नही कर पाई फिर इस बार सरकार ने केवल प्रावधान लाने काम किया है यह सभी प्रावधान चार महिने बाद कचरे के डिब्बे में मिलने योग्य हो जायेगे। सरकार द्वारा कई प्रावधान लाये गये जिसे आज तक अमल नही किया गया उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यह सरकार जनता के साथ छलावा कर रही हैं। यह लबरा भूपेश सरकार का लबरा बजट दिखाई देता हैं।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles