छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

धूमधाम के साथ मनाया गया श्री सत्य साई बाबा का 97वां जन्मोत्सव…

जांजगीर चांपा। सिवनी चांपा में श्री सत्य साई सेवा समिति सिवनी द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा जी का 97 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम 23 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर थीं। विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव एवं ग्राम के सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर थी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 4:45 बजे से ओमकारम सुप्रभातम करके नगरसंकीर्तन निकाला गया जो की ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः भजन हाल आकर संपन्न हुआ तत्पश्चात 6:15 बजे 5 प्रार्थना के साथ सर्वधर्म ध्वजारोहण किया गया, सुबह 8:30 से नारायण सेवा हेतु भोजन पकाया गया जिसे चांपा के घोघरानाला में निवासरत नारायणों को बैठाकर वितरित करते हुए नारायण सेवा किया गया, जिसमें लगभग 200 नारायणों भोजन प्रसाद वितरित किया गया एवं सायं 4:00 बजे से दीप प्रज्वलन वेदपाठ, प्रार्थना एवं भजन के साथ रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात केक काटकर महामंगल आरती एवं प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

श्री सत्यसाई बाबा जी का जन्मोत्सव पूरे विश्व में साई सप्ताह के रुप में मनाया जाता जो कि 17 नवम्बर से विविध गतिविधियों के साथ प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर तक जारी रहता हैं, जिसमें सिवनी में 18 नवम्बर को बालविकास बच्चों द्वारा ड्राइंग, 19 नवंबर को महिला दिवस पर आरती थाल सजाओं, 20, नवम्बर को रक्तदान शिविर, 21 नवम्बर को अध्ययन मंडल, 22 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता एवं 23 नवम्बर को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति संयोजक रामनारायण राठौर, जिला आध्यात्मिक प्रभारी राकेश देवांगन, रामकुमार देवांगन प्रेम देवांगन, रिंकू अग्रवाल, सुजीत देवांगन, हीरानंद देवांगन, गोपाल देवांगन, नरेश देवांगन, श्यामलाल देवांगन, संतोष बरेठ, मोहन देवांगन, क्लिंटन प्रजापति, एवं महिला सदस्यों में श्रीमति शशिलता, पूर्णा, नंदिनी, द्रौपदी, दुर्गा, सहोद्री एवं सुष्मिता सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Related Articles