Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

फर्जी पट्टा के सहारे बन रहे मकान, अधिकारी मौन …

जांजगीर/शिवरीनारायण। नगर के बायपास रोड़ बैराज मोड़ के पास सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे पर कार्रवाई करने में अधिकारियों के हाथ कांप रहे हैं। अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होने से निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बेशकीमती सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर स्थानीय प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है, जिसका फायदा अवैध निर्माण में लगा आरक्षक उठा रहा है। दो ही दिन में अवैध पट्टे के सहारे बन रहे मकान में चारों ओर पांच पांच फीट की दीवाल उठ गई है। खबर प्रकाशन के बाद आरक्षक ने मिस्त्री और मजदूर की संया दोगुनी कर निर्माण कार्य को और तेज कर दिया है। फर्जी पट्टे के दम पर बन रहे अवैध निर्माण की जानकारी जिमेदार विभाग के अधिकारियों को भी है। लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा जैसे संवेदनशील मामले में प्रशासन की चुप्पी से साफ नजर आ रहा है कि अधिकारी अवैध कार्य को बढ़ावा देने में लगे हुए है। विदित हो कि आरक्षक द्वारा अपने साले के नाम पर फर्जी पट्टा बनवाकर बायपास रोड बैराज मोड़ के पास बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान निर्माण धड़ल्ल से कराया जा रहा हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

राजस्व विभाग और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण चल रहा हैं। आरक्षक राजू कश्यप द्वारा बायपास रोड़ बैराज मोड़ के पास कीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेकर सत कार्रवाई होनी चाहि -राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बैराज मोड़ के पास चल रहे अवैध मकान निर्माण करने वाले को नोटिस दिया गया है। तहसीलदार और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी – आशीष तिवारी, सीएमओ नगर पंचायत शिवरीनारायण

Related Articles