Uncategorized

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न की जयंती सुशासन दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान …

img 20231225 wa00373700597819173521960 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुशासन दिवस पर सत्य निष्ठा की शपथ भी ली। सुशासन दिवस के मौके पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं सभी ग्राम पंचातयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विज्ञान के क्षेत्र में दिनों दिन उन्नति की और पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण कर भारत को परमाणु देश के रूप में सशक्त बनाया। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखित कविताओं का पाठ कर उन्हे नमन किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

img 20231225 wa00391669723683868651515 Console Corptech

25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सुशासन दिवस से जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित की जाएगी। चौक-चौराहों, उद्यान, तालाब, पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक परिसर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों ने साफ-सफाई अभियान चलाते हुए सुशासन दिवस मनाया।

गांव – गांव में मनाया गया सुशासन दिवस – सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई गई।

img 20231225 wa00408796578738048358983 Console Corptech

Related Articles