Uncategorized

चांपा के डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टर एवं स्टाफ से मारपीट, CCTV में घटना हुई कैद,FIR दर्ज …

img 20241009 1226357746099090104947127 Console Corptech

🔴 महिला का सिटी स्कैन कराने पहुंचे थे, शराब के नशे में पहुंचे थे 4 लोग, चाम्पा थाना में FIR दर्ज, चाम्पा के प्रिशा डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर समीर सोनी से मारपीट

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा। बीते दिनों बरपाली चौक स्थित प्रिशा डायग्नोसिस सेंटर में एक महिला के सीटी स्कैन करवाने  के लिए पहुंचे थे। स्टाफ ने कुछ देर इंतजार करने की बात कही तो वही महिला के साथ आए उनके साथ 4 लोग स्टाफ में साथ बद्तमीजी करते हुए गालीगलोज करने लगे जब मामले की जानकारी लेने वहां डॉक्टर समीर सोनी पहुंचे तब उन बदमाशों ने डॉक्टर के साथ भी बद्तमीजी करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की रात को डॉक्टरों ने चांपा थेन में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। घटना में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506,323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20241009 wa0029148763051400509058 Console Corptech
घटना से नाराज आईएमए डॉक्टर एसोसिएशन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से मिले। आईएमए एसोसिएशन द्वारा एसपी विवेक शुक्ला से आरोपी के खिलाफ मेडीकल प्रोटैक्शन एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है।

बीती रात 4 लोगो द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर में स्टाफ एवं डॉक्टर से मारपीट गालीगलौज किया गया है जिसकी सुचना पर FIR दर्ज किया गया।वे चारो लड़के की पहचान हो गयी है।डॉक्टर द्वारा सर्टिफिकेट जमा करने पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा – डॉ नरेश पटेल,थाना प्रभारी चांपा।

Related Articles