
जांजगीर-चांपा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने पर संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन के सयोजन मे॔ त्रिवर्षीय प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमे जिले का कद बढ़ा है, जिले से बड़ा पद प्रखर वक्ता अकादमी को निरंतर उचाइयो में पहुंचाने वाले बोधीराम साहू को प्रदेश महासचिव का दायित्व,प्रमोद आदित्य को प्रदेश सलाहकार और कार्यक्रमों में बखूबी भूमिका निभाने वाले राधेश्याम कंवर को प्रदेश संगठन मंत्री का बड़ा जिम्मा दिया गया है।
नये कार्यकारिणी में प्रातांध्यक्ष-कौशलेन्द्र पटेल, वरि.उपाध्यक्ष- संजय कुमार मैथिल , उपाध्यक्ष- हर्षा देवांगन व प्रीति चन्द्र मल्लिका,प्रदेश महासचिव बोधीराम साहू , प्रदेश कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन , संयुक्त सचिव उषा भट्ट , प्रदेश संगठन मंत्री-राधेश्याम कंवर , सहसचिव- हेमराज निषाद , मीना भारद्वाज व देव प्रसाद पात्रे , प्रचार मंत्री चन्द्र कुमार चंद्रा, हरमन लाल बघेल व ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा , प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता , मीडिया प्रभारी गोपाल ध्रुव व पुष्पांजलि ठाकुर , सलाहकार’- टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य व डाॅ.प्रमोद आदित्य प्राचार्य , कार्यकारिणी सदस्य- विजय कुमार प्रधान, शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक, चुरावन लाल तरूण , विरेंद्र कुमार सूर्यवंशी , देवकुमार बिरको चुने गये।
वही प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ प्रातांध्यक्ष नीता त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष डाॅ. ज्योति सक्सेना व्याख्याता , महासचिव रेखा शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रतिभा त्रिपाठी , संयुक्त सचिव ज्योति गजपाल , मीडिया प्रभारी- चमेली साहू व्याख्याता सुकली , प्रवक्ता- शांति थवाईत , प्रचार मंत्री- प्रतिभा यादव , सहसचिव- कविता सरसीहा , संगठन मंत्री सुनीता जर्नादन , सलाहकार मार्गरेट कुजूर, कार्य कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरी देवांगन , मिथिला जायसवाल , सरोजनी साहू , एस.वीणा पटेल , शकुंतला चुने गये।
संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिकसा को आप सभी मिलकर ऊंचाई तक पहुंचाये हर लोगों तक एक नया संदेश पहुचाये कि शिकसा शिक्षक व छात्र के सर्वागीण विकास के लिये संकल्पित है।