छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्कूलों में छात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने बीईओ ने ली शिक्षकों की बैठक …

चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर प्रत्येक स्कूली छात्रों का स्कूल में ही शिक्षकों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । इसके लिए 30 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक स्कूल में छात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने मुहिम चलेगी । इसी कड़ी में बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभागार में ब्लॉक के शिक्षकों की बैठक ली । बैठक में प्राइमरी , मिडिल , हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के करीब 550 शिक्षक सहित संकुल प्राचार्य सीएसी उपस्थित थे । बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला डीसी आशीष त्रिपाठी द्वारा ट्रेनिंग दी गयी । बैठक में बीईओ ने आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शासन की इस महती योजना का शत प्रतिशत क्रियांवयन करना है । प्रत्येक छात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाना है इसके लिए सभी शिक्षको को आईडी भी जारी कर दिया गया है । उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को 30 जनवरी से अपने अपने स्कूल के छात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए । सभी शिक्षको से उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में यदि कोई समस्या आती है तो इसके लिए प्रभारियो के नंबर भी दिए गए है उसमें फोन कर आने वाली समस्या को दूर कर हर हाल में सभी छात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए ।बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बाद जाति प्रमाण पत्र भी बनाने पर शिक्षको को जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाना है इसके भी आवयश्क दस्तावेज छात्रों से मंगाकर फॉर्म पूरा करे फिर शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा । सभी सीएसी से उन्होंने स्कूलो में फार्म बांटने के निर्देश दिए । बैठक में 29 जनवरी सोमवार को पीएम के परीक्षा पे चर्चा का 11 बजे प्रत्येक स्कूलो में छात्रों को सुनाकर प्रतिवेदन भेजने को कहा जिसे अपलोड भी किया जाएगा । उन्होंने पुस्तक दान महाअभियान, दिव्यांग विद्यर्थियों का चिन्हांकन विद्यर्थि।सूचकांक यू डाइस डाटा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर शिक्षको को निर्देश दिए । इस अवसर पर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , संकुल प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी , मोहन यादव गोपेश्वर कहरा सभी सीएसी उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles