छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बीईओ की उड़नदस्ता टीम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण,देखी व्यवस्था …

चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार को बारहवीं के हिंदी पर्चे के साथ शुरू हुई । पहले दिन नकल के एक भी प्रकरण बम्हनीडीह ब्लॉक में नही मिले । परीक्षा केंद्रों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा एसडीएम एवं तहसीलदारों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने इस साल नए बने परीक्षा केंद्र पंडित देवीधर दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल अफरीद एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरहर एंव बीडीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सारागांव परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और केंद्राध्यक्षो को आवयश्क निर्देश दिए ।उन्होंने सभी से बोर्ड के नियमो का पालन करते हुए व्यवस्थित परीक्षा संचालन करने के निर्देश दिये।उन्होंने केंद्रों में बैठक व्यवस्था , पानी व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाओ को देखा और कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखे।उन्होने पर्यवेक्षकों को भी व्यवस्थित शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। बीईओ की उड़नदस्ता टीम में मीनाक्षी मानसर ,रश्मि मिश्रा एवं सुशील शर्मा शामिल थे ।

Related Articles