Uncategorized

श्रीमणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या ने की नये सर्वराकार की नियुक्ति,नये सर्वराकार ने कलेक्टर के समक्ष पेश की अपनी दावेदारी,मामला चांपा के तपसी बाबा हनुमान मंदिर डोंगाघाट ट्रस्ट का…

img 20240429 1330193085102202383325840 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। तपसी बाबा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के महंत नरोत्तम दास के निधन के बाद नए सर्वराकार की नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है।श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या के विरोध और चांपा एसडीएम की रोक के बावजूद नए सर्वराकार की नियुक्ति कर दी गई थी।श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या महंत नृत्यगोपाल दास द्वारा महंत कन्हैया दास को नए सर्वराकार नियुक्त किया गया है उनके द्वारा आज जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के समक्ष अपनी नियुक्ति पत्र जमा किया गया।इस मामले से एक बार फिर चर्चा का बाजार गरम है। आपत्ति एवं रोक के बावजूद नए सर्वराकार की नियुक्ति करना कई सवालों को जन्म देता है। इस मामले में प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन भी किया गया था।लोगों का आरोप है पहले ही स्थानीय ट्रस्ट की भूमि का निजी और व्यावसायिक उपयोग किया जाता रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240429 162303331201079192516917 Console Corptech

आपको बता दें कि महंत नरोत्तम दास ने अपने निधन से पहले किसी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था और ना ही इस बारे में किसी को इसकी जानकारी है। नए सर्वराकार की नियुक्ति,रोक एवं आपत्ति के बावजूद किए जाने से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रोष है तथा मन्दिर की व्यवस्था को लेकर भी लोगों में काफी रोष व्याप्त है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240426 1754126876525396418182559 Console Corptech

श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या द्वारा नए सर्वराकार नियुक्त कन्हैया दास ने चांपा के तपसी बाबा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के बारे में कलेक्टर आकाश छिकारा को अवगत कराया,उन्होंने जितने भी चल-अचल संपत्ति है उन्हें बेचने एवं लीज पर देने रोक लगाने कहा साथ ही जितने भी बैंकों में ट्रस्ट के खाते है उन पर ट्रांजेक्शन न हो इस पर रोक लगाने कहा। जिसपर कलेक्टर ने पूर्व में ही रोक लगाने की बात कही एवं सारे बैंकों को लेटर जारी करने की बात कही। शुक्रवार की शाम 5 बजे श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या से आए संतो का भव्य स्वागत चांपा रेलवे स्टेशन में नगर वासियों द्वारा किया गया।दूसरे दिन शनिवार को कन्हैया दास ने सिविल न्यायालय में श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या महन्त नृत्यगोपाल दास द्वारा जारी नियुक्ति पत्र पेश किया है

Related Articles