Uncategorized

बलौदाबाजार से सामान लेकर रायगढ़ जा रही ट्रक घोघरी स्कूल के पास ट्रक क्षतिग्रस्त …

img 20240501 wa00326103438181236759618 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।थाना डभरा अंतर्गत ग्राम घोघरी में आज 30 अप्रैल की सुबह की घटना है जहां बलौदाबाजार से सामान लोड कर रायगढ़ की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 HY 0694 घोघरी के मुख्य सड़क स्कूल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को तत्काल अन्य ट्रक की ड्राइवर साथियों द्वारा ट्रक डाइवर को डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हम आपको बता दें कि दुर्घटना सुबह करीबन लगभग 05 बजे की है। जब 05 ट्रक लगातार एक साथ रायगढ़ की ओर जा रही थी तभी सुबह मवेशी के सड़क पार करने पर ट्रक चालक द्वारा गाय को बचाने हेतु ब्रेक लगाया तब पीछे पीछे आ रही ट्रक आ कर टकरा गई जिससे ट्रक के सामने इंजिन कैबिन चकनाचूर हो गया। ट्रक में फसे पीड़ित ड्राइवर को घायलअवस्था में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया गया है ट्रक चालक की उपचार जारी है वही इस घटना की सूचना मिलते ही डभरा थाना प्रभारी डीएसपी चन्द्रहास सिन्हा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला । पुलिस घटना की जांच कर रही है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles